राजस्थान में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह सक्रिय, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा...
जयपुरPublished: Nov 19, 2022 11:10:07 am
राजस्थान में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है, जो मोटी राशि लेकर बेरोजगारों की फर्जी मार्कशीट बना रहा है। यह गिरोह फर्जी मार्कशीट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बोर्ड का नाम काम ले रहा है।


राजस्थान में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह सक्रिय
अरविंद पालावत/जयपुर। राजस्थान में फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है, जो मोटी राशि लेकर बेरोजगारों की फर्जी मार्कशीट बना रहा है। यह गिरोह फर्जी मार्कशीट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बोर्ड का नाम काम ले रहा है। यह मामला डाक विभाग की मुस्तैदी से सामने आया है। दरअसल, डाक विभाग में जाली दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने की कोशिश करने वालों पर शिकंजा कसा है। हालही में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कई अभ्यर्थी 10वीं की अंकतालिका लगाकर नौकरी प्राप्त करना चाह रहे थे। लेकिन, उनकी अंकतालिका देख जब विभाग को संदेह हुआ तो संबंधित बोर्ड से दस्तावेज का सत्यापन कराया गया, जिसमें अंकतालिकाएं फर्जी निकली। ऐसे में अब डाक विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब तक आठ लोगों की अंकतालिका सत्यापन में फर्जी पाई गई है। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।