लेकिन अब राजधानी में एक नया मामला सामने आया है। जिसनमें होने वाले दूल्हे ने होने वाली दुल्हन की भावनाओं से इतना खिलवाड़ किया कि उसे ठगता रहा। जब युवती को होश आया तब तक साढ़े नौ लाख से भी ज्यादा ठग चुका था।
बाद में शादी करने से भी इंकार कर दिया। पीड़िता रोती हुई थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। जांच कर रही मुहाना पुलिस ने बताया कि पीडिता 21 साल की है। आरोपी राहुल कुमार कुछ समय पहले ही उसके संपर्क में आया था। पुलिस ने बताया कि पीडिता और आरोपी एक साथ पढ़ते थे। इस दौरान दोनो की बातचीत हुई। आरोपी ने पीडिता को शादी करने के सपने दिखाए और इस दौरान उससे कई बार रुपए ठगता रहा।
पीडिता भी आरोपी की बातों में आती रही और रुपए देती रही। कुछ दिन पहले जब पीडिता ने आरोपी को शादी करने के लिए कहा आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। बाद में जान से मारने तक की धमकियां दी। पुलिस ने बताया कि पीडिता ने आरोपी के खिलाफ कुछ सबूत भी सौपें हैं। आरोप है कि कुछ समय में ही करीब दस लाख रुपए ठग लिए। आरोपी की तलाश की जा रही है।