scriptआज समाप्त होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर | The impact of western disturbance will end today | Patrika News

आज समाप्त होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

locationजयपुरPublished: Apr 18, 2021 08:40:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

फिर गर्म होगा मौसमछह जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट



जयपुर, 18 अप्रेल
प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर मौसम गर्म और शुष्क होगा। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। 20 अप्रेल को पूर्वी
राजस्थान में अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, जयपुर और पश्चिमी राजस्थान बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। 21 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, जयपुर जिले में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर का दिन का तापमान क्रमश : 41.6 और 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.0 22.1
जयपुर 37.3 24.0
कोटा 39.2 23.5
डबोक 37.4 21.6
बाड़मेर 41.6 23.4
जैसलमेर 41.4 23.4
जोधपुर 39.5 24.9
बीकानेर 39.6 23.4
चूरू 36.6 19.9
श्रीगंगानगर 36.8 18.0
भीलवाड़ा 38.2 20.6
वनस्थली 37.8 19.0
अलवर 38.0 17.6
सीकर 36.0 17.6
चित्तौडगढ़़ 39.5 21.2
सवाई माधोपुर 39.5 25.4
भरतपुर 39.5 21.2
धौलपुर 38.7 22.0
करौली 39.7 22.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो