scriptरोजगार दो अभियान शुरू करेगी युवा कांग्रेस, मिस्ड कॉल नंबर जारी | The Indian Youth Congress has issued a missed call number for Rozgar | Patrika News

रोजगार दो अभियान शुरू करेगी युवा कांग्रेस, मिस्ड कॉल नंबर जारी

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2020 05:50:34 pm

Submitted by:

rahul

रोजगार दो अभियान के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है।

jaipur

youth congress

जयपुर। रोजगार दो अभियान के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। युवा 7998799854 पर मिस्ड काल करके केन्द्र सरकार से ‘रोजगार दो’ की मांग करेंगे।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है, करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में हैं।
वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार को हर समय चेताया था जिसके बावजूद केन्द्र सरकार सोती रही तथा ‘नोटबंदी, गलत जीएसटी और अनप्लांड लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई। 50 साल में सर्वाधिक बेरोजगारी की मार भारत का युवा झेल रहा है। युवा रोजगार चाहता है लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा उसे भाषण दे रहे हैं। सरकार के पास रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कोई रोडमैप नहीं है। पूरे देशभर में युवा बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। अब पूरे देश के युवाओं को ‘रोजगार दो’ अभियान से जोड़ने के लिए हमने मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है। ताकि हम गांव-गांव, शहरों कस्बों और राज्यों की राजधानी में युवाओं की रोजगार दो की मांग को मजबूती से उठा सकें।’
प्रदेश युवक कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम एआईसीसी के सचिव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावारु एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है । राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा ।
इस बारे में हुई बैठक में प्रदेश सचिव राहुल खान, सुश्री पूजा भार्गव, जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानियां, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सुश्री विनीता राठौड़, जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव नवीन शर्मा, पूर्व सचिव नवीन खींची, मोहित मुद्गल, राजू यादव, शुभम गुप्ता, उस्मान खान, टीपू सुल्तान, जतिन सैनी, मोहम्मद तौहीद, शंकर लाल गुर्जर, राजेन्द्र सोमवत, जीशान अली सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो