19 साल की युवती की पहचान आरोपी से कुछ दिन पहले ही हुई। 19 वर्षीय पीडिता ने कहा कि अगर कोई काम हो तो वह बता दे, वह नौकरी करना चाहती है। इस पर आरोपी ने युवती को सिंधी कैंप पर एक होटल में बुलाया और इंटरव्यू देने की बात कही। आरोपी ने बताया कि वह खुद इंटरव्यू लेगा और नौकरी पक्की ही समझो। पीडिता अच्छी नौकरी के सपने देखते हुए होटल पहुंची। बातों ही बातों में आरोपी ने पीडिता को नशीली कोल्डडिंक पीने को दी।
युवती ने कोल्डड्रिंक पी और वह अचेत हो गई। आरोपी ने युवती के साथ नशे की हालत में रेप किया। उसके ही एक साथी ने वीडियो बनाया। युवती होश में आई तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल किया और रुपयों की मांग की। पीडिता जैसे तैसे अपने घर पहुंची। किसी को बताती इससे पहले ही आरोपी ने पीडिता की बहन और मौसी को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए। बाद में पीडिता थाने पहुंची और कसे दर्ज कराया
किसी को बताती इससे पहले ही आरोपी ने पीडिता की बहन और मौसी को उसके अश्लील वीडियो भेज दिए। बाद में पीडिता थाने पहुंची और कसे दर्ज कराया