जयपुर

प्रवर्तन शाखा कह रही अतिक्रमण हटाओ….जाेेेन उपायुक्‍त कायार्लय ने साधा माैैैन…जेडीए के जाल में फंस गया जगन्‍नाथ सागर

जोन-9 के उपायुक्त कार्यालय में दो महीने से जगन्नाथ सागर में अतिक्रमण हटाने का मामला अटका हुआ है।

जयपुरJul 19, 2018 / 02:13 pm

dharmendra singh

अतिक्रमण की फाइल पर कुंडली मार बैठ गए जेडीए के अफसर!
जयपुर।

जयपुर विकास प्राधिकरण राजधानी जयपुर को हेरिटेज और स्मार्ट बनाने में जुटा है, लेकिन जेडीए के ही अधिकारी इसमें अड़ंगा लगाने में जुटे हैं। ताजा मामला जेडीए जोन-9 के उपायुक्त कार्यालय से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जेडीए को गोनेर के प्राचीन जगन्नाथ सागर की नहरों में हुए अतिक्रमण हटाने हैं। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जगन्नाथ सागर की तीनों नहरों पर अतिक्रमण चिन्हित कर हटाने की अनुमति लेने के लिए फाइल जोन-9 के उपायुक्त कार्यालय में भेज रखी है।
गोनेर ग्राम पंचायत ने कई बार पत्र लिखेे

जेडीए का उपायुक्त कार्यालय दो महीने से जगन्नाथ सागर के अतिक्रमण हटाने की अनुमति नहीं दे रहा है, जबकि गोनेर ग्राम पंचायत कई बार जेडीए को इस संबंध में पत्र लिख चुकी है। यही नहीं प्रवर्तन शाखा भी कई बार अतिक्रमण हटाने की फाइल को अनुमति देने का आग्रह कर चुकी है। इसके बावजूद उपायुक्त कार्यालय अनुमति नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि गोनेर को हेरिटेज विलेज बनाने पर 125 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
बनी हैं दुकानें, मैरिज गार्डन

जगन्नाथ सागर तक बरसात का पानी लाने के लिए तीन नहरें हैं। इनमें से एक नहर दांतली-सिरोली से गोनेर तक आती है। दूसरी कोडक्या की ढाणी से गोनेर तक और तीसरी किशनपुरा महल रोड से गोनेर में जगन्नाथ सागर तक जाती है। इन नहरों पर अतिक्रमण कर रसूखदार लोगों ने दुकानें और मेरिज गार्डन बना लिए हैं। इसके कारण नहरों से बारिश का पानी तालाब तक पहुंचना बंद हो गया है, इससे तालाब सूख गया है। अब जेडीए को ये अतिक्रमण हटाने हैं, लेकिन जेडीए का जोन—9 उपायुक्त कार्यालय अतिक्रमण हटाने की फाइल पर कुंडली मारे बैठा है।
जेडीए ने ही बना दी सड़क
जगन्नाथ सागर में जगतपुरा-रामनगरिया और महल रोड क्षेत्र से दांतली-सिरोली नहर से पानी आता था, लेकिन जेडीए ने जगतपुरा और महल रोड इलाके में सेक्टर रोड बना दी है। इससे नहर में पानी की आवक बंद हो गई है।
——————————

जगन्नाथ सागर की नहरों से अतिक्रमण हटाने के लिए जेडीए और जिला कलक्टर को कई बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन ना तो जेडीए कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही कलक्टर कार्यालय। जेडीए प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सुनीता शर्मा, सरपंच, गोनेर

Home / Jaipur / प्रवर्तन शाखा कह रही अतिक्रमण हटाओ….जाेेेन उपायुक्‍त कायार्लय ने साधा माैैैन…जेडीए के जाल में फंस गया जगन्‍नाथ सागर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.