scriptबच्चों ने बाजी मारी | the kids won | Patrika News

बच्चों ने बाजी मारी

locationजयपुरPublished: Aug 01, 2021 06:16:32 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

बच्चों ने बाजी मारी

बच्चों ने बाजी मारी

बच्चों ने बाजी मारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें झोटवाड़ा स्थित सेंट साईं नाथ एकेडमी और देवऋषि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीनियर व सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल में अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। स्कूल के डायरेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 12वीं बोर्ड साइंस में कनिका शर्मा ने प्रथम पर 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान मीनू यादव 99 प्रतिशत अंक द्वितीय स्थान मोहित गोठवाल ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जहां स्कूल प्रशासन ने बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहना कर मिठाई खिलाई। बच्चों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हमारी पढ़ाई अच्छी तरह नहीं हुई और हम स्कूल भी नहीं आ पाए लेकिन हमने दिन रात मेहनत कर यह अंक प्राप्त किए हैं। हमें भरोसा था कि अगर स्कूल जाते तो हमारा नाम आज मेरिट लिस्ट में होता। इस मौके पर प्रिंसिपल रीना खुराना, स्कूल इंचार्ज निवेदिका पारीक, माया प्रजापत, मीरा शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता इन सभी ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर अच्छे अंक प्राप्त करने पर धन्यवाद दिया और बच्चों के घर जाकर बच्चों के परिजनों को मिठाई खिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो