scriptThe killer who killed the BJP leader was shot dead by the police | राजस्थान से बड़ी खबर, भाजपा नेता के सिर में पांच गोलियां मारने वाले को पुलिस ने गोली मार दी, फेसबुक लाइव कर जिम्मेदारी ली थी हत्या की | Patrika News

राजस्थान से बड़ी खबर, भाजपा नेता के सिर में पांच गोलियां मारने वाले को पुलिस ने गोली मार दी, फेसबुक लाइव कर जिम्मेदारी ली थी हत्या की

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2023 10:59:48 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

संजय को लगा कि अजय ने सब कुछ भुला दिया, लेकिन अजय और सुनील मिलकर संजय को ठिकाने लगाने की तैयारी में थे। ये मौका धुलंडी वाले दिन मिला। उस दिन संजय की हत्या कर दी गई।

police.jpg
demo pic
जयपुर
राजस्थान पुलिस ने एक और मोस्ट वांडेट बदमाश को धूल चटा दी। उसे पकडने के दौरान उसने पुलिस पर फायर खोल दिए। जवाब में पुलिस ने भी उसे गोली मार दी। उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर मुंह के बल गिर गया। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, इलाज कराया और गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने तीन से चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अलवर में बीच बाजार एक भाजपा नेता के सिर में पांच गोलियां मारी थी और उसके बाद एफबी पर इसकी जिम्मेदारी लाइव वीडियो के जरिए ली थी। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.