प्रेमिका ने इंकार किया तो प्रेमी ने रेप कर हत्या कर दी, लाश का ऐसा हाल किया कि पुलिसवाले तलाश ही करते रहे
जयपुरPublished: Oct 13, 2022 01:54:44 pm
सोहन ने पुलिस को बताया कि उसने पहले रेप किया और उसके बाद प्रेमिका की हत् कर दी। उसकी चुन्नी से गला दबा दिया गया। उसका मोबाइल ले गया और शव को कीचड़ में दबा दिया ताकि पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने देर रात रेप और हत्या की धाराओं में सोहन को अरेस्ट कर लिया है।
जयपुर
डूंगरपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका इतना चाहती थी कि प्रेमी उसके घर आए और उसके माता पिता से उसका हाथ मांगे, जबकि प्रेेमी चाहता था कि प्रेमिका उसके साथ भाग जाए। जब प्रेमिका ने इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई। पूरे घटनाक्रम का खुलासा देर रात डूंगरपुर पुलिस ने किया है। मामला सदर थाना इलाके का है।