scriptThe lover killed the girlfriend and buried the body in the mud | प्रेमिका ने इंकार किया तो प्रेमी ने रेप कर हत्या कर दी, लाश का ऐसा हाल किया कि पुलिसवाले तलाश ही करते रहे | Patrika News

प्रेमिका ने इंकार किया तो प्रेमी ने रेप कर हत्या कर दी, लाश का ऐसा हाल किया कि पुलिसवाले तलाश ही करते रहे

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 01:54:44 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

सोहन ने पुलिस को बताया कि उसने पहले रेप किया और उसके बाद प्रेमिका की हत् कर दी। उसकी चुन्नी से गला दबा दिया गया। उसका मोबाइल ले गया और शव को कीचड़ में दबा दिया ताकि पहचान नहीं हो सके। पुलिस ने देर रात रेप और हत्या की धाराओं में सोहन को अरेस्ट कर लिया है।

murder case
जयपुर
डूंगरपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका इतना चाहती थी कि प्रेमी उसके घर आए और उसके माता पिता से उसका हाथ मांगे, जबकि प्रेेमी चाहता था कि प्रेमिका उसके साथ भाग जाए। जब प्रेमिका ने इंकार कर दिया तो उसकी हत्या कर दी गई। पूरे घटनाक्रम का खुलासा देर रात डूंगरपुर पुलिस ने किया है। मामला सदर थाना इलाके का है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.