जयपुर

SI Paper Leak Case में जिस मजिस्ट्रेट ने दिया 11 ट्रेनी थानेदारों की रिहाई का आदेश, अब हो गया ट्रांसफर

राजस्थान में हाईकोर्ट प्रशासन ने सीनियर सिविल जज कैडर के 123 न्यायिक अधिकारियों का तबादला व पदस्थापन कर बड़ा फेरबदल किया हैं।

जयपुरApr 23, 2024 / 09:13 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में हाईकोर्ट प्रशासन ने सीनियर सिविल जज कैडर के 123 न्यायिक अधिकारियों का तबादला व पदस्थापन कर बड़ा फेरबदल किया हैं। हाईकोर्ट प्रशासन के आदेश के अनुसार पायल अग्रवाल को राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर में उप निदेशक (प्रशासन) लगाया हैं, वहीं इस पद पर कार्यरत विकास कालेर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर लगाया है।
इसी तरह जयपुर जिला न्यायालय क्षेत्र के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजल सोनी को सीजेएम सवाईमाधोपुर, एसआई भर्ती प्रकरण में गिरफ्तार 12 पुलिसकर्मियों को रिहा करने का आदेश देने के कारण चर्चा में आए जयपुर महानगर-2 क्षेत्र के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट पूनाराम गोदारा को डूंगरपुर में सीजेएम लगाया है।
जयपुर महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम अर्चना गुप्ता को अलवर सीजेएम धर्मेन्द्र सिंह रुलानिया को जयपुर महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम-8, नीति वर्मा को जयपुर महानगर- 1 क्षेत्र में एसीजेएम-2, मोहम्मद आजम को जयपुर महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम 3, कृष्ण राकेश कांवट को जयपुर महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम – 1, नवनीत को जयपुर महानगर-1 क्षेत्र में एसीजेएम-18, टीना शर्मा को जयपुर महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम किराया नियंत्रण, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को जयपुर महानगर- 1 क्षेत्र में एसीजेएम 4, पंकज कुमार काबरा को महानगर – 2 क्षेत्र में एसीजेएम-3, चन्द्रप्रकाश पाटीदार को महानगर- 1 क्षेत्र में एसीजेएम-1, मनोज तिवारी को महानगर-2 क्षेत्र में एसीजेएम 2 व कन्हैयालाल पारीक को महानगर-2 में एसीजेएम 6 लगाया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की इन शख्सियतों को राष्ट्रपति से मिला ‘पद्म श्री पुरस्कार’, जानें आपके जिले से कौन?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / SI Paper Leak Case में जिस मजिस्ट्रेट ने दिया 11 ट्रेनी थानेदारों की रिहाई का आदेश, अब हो गया ट्रांसफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.