script

वादाखोर नेताओं को मास्क कोरोना से ही नहीं ,जनता से भी बचाएगा. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2020 01:38:29 am

वादाखोर नेताओं को मास्क कोरोना से ही नहीं ,जनता से भी बचाएगा. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

वादाखोर नेताओं को मास्क कोरोना से ही नहीं ,जनता से भी बचाएगा. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

वादाखोर नेताओं को मास्क कोरोना से ही नहीं ,जनता से भी बचाएगा. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

राजस्थान में इस बार चार चरणों में पंचायती चुनाव करवाए जायेंगे .निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा. इसके बाद के तीन चरणों के लिए 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. कुल मिलाकर 3848 पदों पर पंच और सरपंच का चुनाव होना है।कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चुनाव तय समय से देरी से हो रहे हैं .पहले ये चुनाव जुलाई माह में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दिए गए थे . कोरोना के कारण निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं .यही नहीं ,कोरोना वायरस कुछ उम्मीदवारों के लिए तो फायदे का सौदा भी साबित हो रहा है .चेहरे पर मास्क लगा होने से उन उम्मीदवारों को जनता जल्दी से पहचान नहीं पाएगी, जिन्होंने पिछली बार जीतने के बाद अपने वादे पूरे नहीं किए थे. इस तरह कोरोना से बचाव की आड़ में ऐसे लोग जनता से भी अपना बचाव कर लेंगे. कोरोना काल में हो रहे चुनाव की हलचल से रूबरू करा रहा है कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून.

ट्रेंडिंग वीडियो