मरीज को दवा पकड़ाई ब्रांडेड कीमत पर, जेनरिक मांगी तो दवा के वही पत्ते थमाए आधी कीमत में
जयपुरPublished: Sep 20, 2023 01:27:44 pm
जेनेरिक स्टोर पर भी "ब्रांडेड जेनरिक" का खेल...सरकार की आंखों के सामने मरीजों की जेब पर अटैक। ब्रांडेड दवा के नाम पर दोगुनी या कई गुना कीमत चुकाने से बचने के लिए मरीज अब जेनेरिक दवा स्टोर का रूख करने लगे हैं। जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर भी रहें अलर्ट, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है ब्रांडेड कीमत
जयपुर। ब्रांडेड दवा के नाम पर दोगुनी या कई गुना कीमत चुकाने से बचने के लिए मरीज अब जेनेरिक दवा स्टोर का रूख करने लगे हैं। लेकिन इन दुकानों पर भी आप सजग नहीं रहे तो आपको ब्रांडेड के तौर पर ही कई गुना कीमत चुकानी पड़ सकती है। सस्ती दवाइयों के लिए अब राजधानी के करीब-करीब हर इलाके में जेनेरिक मेडिकल स्टोर उपलब्ध हैं। लेकिन यहां भी दवा को ब्रांडेड और जेनेरिक दोनों ही कीमतों पर बेचा जा रहा है। यानि, मरीज ने खुद जेनेरिक मांगी तो ही उसे जेनेरिक कीमत पर दवा दी जाती है, वरना इन स्टोर भी कई बार ब्रांडेड जितने ही दाम वसूल किए जा रहे हैं। दरअसल, अभी भी देश में आवश्यक दवा सूची में शामिल 870 दवाइयों में से करीब 35 प्रतिशत दवाइयां मूल्य नियंत्रण के दायरे में नहीं है।