scriptचेन, पर्स और मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार | The miscreant arrested for robbing chain, purse and mobile | Patrika News

चेन, पर्स और मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Sep 03, 2021 09:27:56 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जवाहर नगर थाना पुलिस की कार्रवाई

चेन, पर्स और मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

चेन, पर्स और मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

जवाहर नगर थाना पुलिस ने शहर में राहगीर महिलाओं की चेन, पर्स और मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पकड़ा हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमेश नायक (40) पुत्र किशन लाल नायक शांति नगर, नाहरी का नाका शास्त्री नगर का रहने वाला हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रमेश अपने सहयोगी जगन गोस्वामी के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग, लूटपाट और ठगी (लॉटरी के नाम पर सोने की अंगूठी निकलवा कर ठगी करना) की वारदात करते थे। पिछले दिनों जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम (सीएसटी) ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल कर चेन स्नेचिंग करने वाले जगन गोस्वामी और लूटी गई चेन को खरीदने वाले अनिल पंजाबी को 16 अप्रेल को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 3 तोले की चेन व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की थी। एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि जगन व रमेश ने मिलकर जवाहर नगर में चेन स्नेचिंग की वारदात को किया था। जगन के पकड़े जाने पर रमेश नायक का नाम सामने आया। तब सीएसटी टीम के सदस्यों ने निगरानी कर रमेश नायक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रमेश नायक मूल रुप से आगरा का रहने वाला है। यहां शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। आरोपी रमेश नायक पुलिस थाना हरमाडा में स्थायी वारंटी और विश्वकर्मा में गिरफ्तारी वारंट में वांछित हैं। आरोपी के खिलाफ पूर्व में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो