scriptThe Mughals had attacked the temple, Nakchi Mata protect from thieves | मुगलों ने किया था मंदिर पर आक्रमण, चोरों से बचाती थी नकची माता | Patrika News

मुगलों ने किया था मंदिर पर आक्रमण, चोरों से बचाती थी नकची माता

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 12:46:38 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

जयपुर जिले के सिरसी रोड के निमेड़ा गांव के जयभवानीपुरा स्थित प्राचीन नकची माता मंदिर (Nakchi Mata temple) की स्थापना आठवीं व नवीं शताब्दी मेंं हुई थी, जो अब पुरातत्व विभाग के अधीन है। मुगल बादशाहों ने मुगल काल में मंदिर पर कई बार आक्रमण किया, लेकिन नकची माता के शक्ति कुंज के प्रभाव के कारण मुगल शासकों को कभी सफलता नहीं मिली।

मुगलों ने किया था मंदिर पर आक्रमण, चोरों से बचाती थी नकची माता
मुगलों ने किया था मंदिर पर आक्रमण, चोरों से बचाती थी नकची माता
जयपुर। शारदीय नवरात्र में जयपुर जिले के सिरसी रोड के निमेड़ा गांव के जयभवानीपुरा स्थित प्राचीन नकची माता मंदिर (Nakchi Mata temple) में नवरात्रों में नौ दिन तक श्रद्धालुओं पूजा के लिए उमड़ते हैं। मंदिर की स्थापना आठवीं व नवीं शताब्दी मेंं हुई थी, जो अब पुरातत्व विभाग के अधीन है। मंदिर में 30 फुट ऊंचा लाल बलुआ पत्थर से निर्मित गुंबद है, जिस पर सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.