scriptThe murder of an 11-year-old child by taking the railway track from ho | मोबाइल दिलाने के बहाने 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रैक ले जाकर की हत्या, अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक | Patrika News

मोबाइल दिलाने के बहाने 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रैक ले जाकर की हत्या, अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 09:49:14 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

नागौर जिले के लाडनूं में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रेक ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

dig-hatya_ladnu.jpg
नागौर जिले के लाडनूं में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रेक ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। लाडनूं एवं खूनखुना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 11 साल के बच्चे को अगवा कर हत्या करने के मामले में आरोपी सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदन लाल मेघवाल निवासी छोटी खाटू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बच्चे की मां से पिछले एक साल से अवैध संबंध चल रहे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.