मोबाइल दिलाने के बहाने 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रैक ले जाकर की हत्या, अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक
जयपुरPublished: Nov 08, 2022 09:49:14 pm
नागौर जिले के लाडनूं में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रेक ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
नागौर जिले के लाडनूं में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रेक ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। लाडनूं एवं खूनखुना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 11 साल के बच्चे को अगवा कर हत्या करने के मामले में आरोपी सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदन लाल मेघवाल निवासी छोटी खाटू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बच्चे की मां से पिछले एक साल से अवैध संबंध चल रहे थे।