जयपुरPublished: May 26, 2023 11:17:16 pm
Virendra Shankhla
एक शादीशुदा लड़की और एक प्यारी सी बच्ची की मां की गुमशु्दगी की कहानी के रहस्य की पृष्ठभूमि पर बनी 'औहाम' एक ऐसी रोमांचक किस्म की फ़िल्म है, जो दर्शकों को हैरत में भी डाल देगी।
शिवा और रिया ख़ुश-ख़ुशी साथ रहने वाले कपल की तरह अपनी ज़िंदगी बिता रहे होते हैं कि एक दिन अचानक से रिया अपने घर से गायब हो जाती है, जो शिवा की ज़िंदगी में परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन जाती है। अपनी पत्नी को ढूंढने में नाकाम और हताश शिवा ऐसे में यूपी पुलिस का सहारा लेता है। यहां से फ़िल्म एक ऐसा मोड़ लेती है, जिसके बारे में कल्पना करना तक किसी के लिए मुमकिन नहीं। रिया को ढूंढने की मिस्ट्री सुलझने की बजाय और भी उलझती चली जाती है। जैसे-जैसे यह फ़िल्म आगे बढ़ती है, फ़िल्म में होने वाली घटनाओं का रहस्य और भी गहराता चला जाता है।
निर्देशक अंकित हंस ने अपने निर्देशन में अंत तक लोगों की दिलचस्पी को बनाए रखा है। एक पटकथा लेखक, संवाद लेखक और गीतकार के तौर पर पूरी फ़िल्म में वरूण सूरी की भूमिका नजर आती है। शिवा के रोल में हृदय सिंह और रिया के रोल में दिव्या मलिक ने काम किया है। रेटिंग में फिल्म को 4 स्टार मिले हैं।बाल कलाकारों में जनेशा सूरी, पुष्पिंदर सिंह, राम नारायण चावला और अमित चावला ने शामिल हैं।