scriptनशे के तस्करों का नेटवर्क अब तक नहीं तोड़ पाई पुलिस | The network of drug traffickers has not yet broken the police | Patrika News

नशे के तस्करों का नेटवर्क अब तक नहीं तोड़ पाई पुलिस

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2019 05:46:42 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

राजधानी समेत शहरों व कस्बों में धड़ल्ले से आ रहा गांजा व अन्य मादक पदार्थ, ओडीसा, आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र से आता है माल

illustration image

illustration image

जयपुर. नशे का जाल तोडऩे के लिए पुलिस की ओर से प्रदेश में ‘ऑपरेशन ब्लैक ट्रैपÓ और जयपुर कमिश्नरेट में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। अभियान को करीब एक माह पूरा होने वाला है। इसके बावजूद पुलिस अब तक नशे के स्रोत
तक नहीं पहुंच पाई है। राजधानी जयपुर में गलियों, कॉलोनियों में नशेबाजों को पकड़कर उनसे नशे के तस्करों के बारे में पूछा जा रहा है। नशा करने वाले तस्करों के नाम तो बता रहे हैं, लेकिन बड़े तस्करों के नाम सामने नहीं आने से धड़ल्ले से तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब तक पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में नशे की सप्लाई मुख्य रूप से ओडीसा, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र से होती है। कंटेनर, ट्रक, ट्रेन व निजी वाहनों से माल पहुंचता है और फिर पूरे प्रदेश में सप्लाई हो जाता है। पुलिस अब तक तो तस्करों व बिक्री करने वालों को पकड़ रही है। जहां से तस्कर माल लेकर आ रहे हैं, पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई है।
पकड़ी जा रही 100-500 किलो की खेप

अभियान के तहत की गई कार्रवाई में कई बड़े तस्कर पकड़ में आए हैं, जिनके पास 100-500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। हाल ही में पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच ने भरतपुर, धौलपुर, टोंक में बड़ी कार्रवाई की। धौलपुर में 790 तो मानसरोवर में 660 किलोग्राम गांजा पकड़े जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कितनी बड़ी खेप यहां पहुंच रही है।
ऑपरेशन ब्लैक ट्रेप: ढाई माह में बड़ी कार्रवाई

22 अगस्त थाना मानसरोवर, जयपुर

रजत पथ पर नशे के कारोबार की सूचना पर एक मैजिक टैम्पो सहित दो तस्कर पकड़े गए। उनके कब्जे 660 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। यह खेप ओडीसा से लाई गई थी।
23 अगस्त थाना कोतवाली, धौलपुर
ओडीसा से राजस्थान में गांजा आने की सूचना पर सागरपाड़ा चैक पोस्ट पर ट्रक को जब्त कर 182 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया।
16 सितंबर थाना सदर, धौलपुर

जीटी रोड धौलपुर पर ट्रक की चैकिंग के दौरान आगे के हिस्से में छुपा रखा 790 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
27 अगस्त थाना सिकंदरा आगरा
आंध्रप्रदेश से राजस्थान में आ रहे एक वाहन की सूचना पर हाइवे पर आगरा पुलिस के सहयोग से चैकिंग की गई तो संदिग्ध कंटेनर से 190 किलो गांजा पकड़ा गया।
14 अक्टूबर थाना पुरानी टोंक
महाराष्ट्र से टोंक में गांजा पहुंचने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने 111 किलो गांजा पकड़ा।
6 नवंबर वैर भरतपुर

भरतपुर के वैर कस्बे में अवैध मादक पदार्थ गांजा में लिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार कर 232 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो