अभिभावकों ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया
संयुक्त अभिभावक समिति ने की घोषणा

अभिभावकों ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया
संयुक्त अभिभावक समिति ने की घोषणा
विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों से मांग रहे हैं समर्थन
नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर किया ऐलान
कहा, जब स्कूल खुले ही नहीं तो क्यों फीस दें अभिभावक
संयुक्त अभिभावक समिति ने आगामी ३१ अगस्त को राजस्थान बंद आह्वान किया है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बंद के लिए वह विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांग रहे हैं। उनका कहना है कि नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को यह निर्णय लिया गया है। जब स्कूल नहीं खुले हैं तो अभिभावक फीस क्यों दें। सरकार को भी 4 महीनों से अभिभावकों की पीड़ाओं से अवगत करवाते आ रहे हैं, लेकिन सरकार अभिभावकों की पीड़ा को लगातर दरकिनार कर रही हैं एेसे में उन्हें कदम उठाना पड़ रहा है। पिछले 2 महीनों में सभी जिलों में अभिभावक मजबूरी में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं कर रही। अब जब अभिभावक पीड़ित हैं तो सरकार अभिभावकों को रामभरोसे छोड़ अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज