पटवारियों ने किया सत्याग्रह यज्ञ
नवें दिन भी जारी पटवार संघ का धरना
वेतन विसंगति दूर करने की मांग
शहीद स्मारक पर डटे हैं पटवारी
राजस्व मंत्री के आवास का करेंगे घेराव
Published: 23 Feb 2021, 04:40 PM IST
अपने हक की लड़ाई के लिए पिछले आठ दिनों से राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर पटवारी धरना दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह यज्ञ किया और सरकार ने बजट में पटवारियों की वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे 3600 किए जाने की मांग की। मंगलवार को राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमिवाल के साथ प्रदेशा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि बल्लभ शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दलीप दक, प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय सिंह हाड़ा, कोटा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण कटारिया, बूंदी जिलाध्यक्ष हेमंत दुबे, बारां जिलाध्यक्ष हरिओम भार्गव, झालावाड़ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक, चूरू जिलाध्यक्ष प्रदीप सहारण, बीकानेर जिलाध्यक्ष अशोक सिहाग, सिंचाई क्षेत्रीय सलाहकार यादवेंद्र गोदारा, उपनिवेशन जिलाध्यक्ष देवकरण गोदारा, बीकानेर क्षेत्रीय सलाहकार मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। इस दौरान संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ गत 14 माह से अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है। पिछले 9 माह दिन से हमारा धरना चल रहा है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही और
राजस्व मंत्री ने अंसवेदनशील रवैया अपनाया है जिससे पटावारियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। यदि पटवारियों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो राजस्व मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा साथ ही संघ अपना आंदोलन और उग्र करेगा।
इन मांगों को लेकर संघर्षरत हैं पटवारी
: ग्रेड पे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए
: एसीपी योजना के तहत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7 ,14,21,28 और 32 साल की सेवा अवधि पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्न्ति पद का वेतनमान दिया जाए
: नो वर्क नो पे का आदेश निरस्त करते हुए कोटा संभाग और सवाई माधोपुर संभाग के पटवारियों को उनके वेतन का भुगतान किया जाए। संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों और संगठन द्वारा समय समय पर प्रेषित ज्ञापनों का सकारात्मक निस्तारण किया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज