scriptवाजिब अली को वोट दिलाने का मामला पहुंचा थाने | The police reached the case to vote for Wajib Ali | Patrika News
जयपुर

वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला पहुंचा थाने

आॅस्ट्रेलिया से आकर बिना 14 दिन क्वारंटीन हुए बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला ज्योति नगर थाना पहुंच गया है। भाजपा ने राजस्थान सरकार के ही आदेश हवाला देते हुए वाजिब के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

जयपुरJun 19, 2020 / 09:30 pm

Umesh Sharma

वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला पहुंचा थाने

वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला पहुंचा थाने

जयपुर।

आॅस्ट्रेलिया से आकर बिना 14 दिन क्वारंटीन हुए बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला ज्योति नगर थाना पहुंच गया है। भाजपा ने राजस्थान सरकार के ही आदेश हवाला देते हुए वाजिब के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नरुका ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी एक्ट लागू कर रखा है। जिसके तहत विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। जबकि वाजिब आॅस्ट्रेलिया से सीधे वोट देने पहुंच गए। उधर विधायक रामलाल शर्मा ने भी राज्यसभा के रिटर्निंग अधिकारी को पत्र लिखकर वाजिब को वोट से रोकने और उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की थी। हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने वाजिब को वोट डलावाया।
कतार में लगकर वोट देने पहुंचे वाजिब

वाजिब अली सभी विधायकों के साथ कतार में लगकर वोट देने के लिए पहुंचे। उन्होंने हस्ताक्षर करके मतपत्र भी ले लिया था, लेकिन भाजपा विधायकों के आपत्ति करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें वोट नहीं डालने दिया। इसके बाद वाजिब का कोरोना टेस्ट करवाकर पीपीईकिट पहनाया गया और उन्हें वोट डालने की इजाजत दी गई।
रिपोर्ट निगेटिव तो भाजपा को क्या आपत्ति थी

उप मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वाजिब ने आॅस्ट्रेलिया में 16 तारीख के टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आज भी उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जब उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी तो भाजपा को उनके वोट से क्या आपत्ति है ?

Home / Jaipur / वाजिब अली को वोट दिलाने का मामला पहुंचा थाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो