scriptपरिंडा लगाओ अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन | The poster of the campaign Parinda was released | Patrika News

परिंडा लगाओ अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन

locationजयपुरPublished: Mar 04, 2021 10:09:33 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

परिंडा लगाओ अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन

परिंडा लगाओ अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन

परिंडा लगाओ अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन



समाज सेवी लक्ष्य चौधरी की ओर से शुरू किए गए परिंडा लगाओ अभियान के पोस्टर का विमोचन डीसीपी पुलिस अमृता दुहन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हनुमान प्रसाद ने किया। लक्ष्य अभियान के तहत नेहरू बाल उद्यान , सेंट्रल पार्क एवं जवाहर सर्किल पार्क में परिंडे लगाएंगे। लक्ष्य ने हाल ही में सड़क सुरक्षा जागरुकता, बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में पुण्य दान जैसे प्रोग्राम कराए हैं । लक्ष्य का कहना है कि आज युवा वर्ग को समाज सेवी कार्यक्रमो में भाग लेकर जन विकास में अपना योगदान देना चाहिए ।
रोड सेफ्टी के मिले टिप्स
आईआईएस यूनिवर्सिटी के पॉपुलेशन एजुकेशन क्लब की ओर से रोड सेफ्टी पर सेशन आयोजित किया गया। सेशन में मुख्य वक्ता के तौर पर मुस्कान फाउंडेशन जयपुर की फाउंडर डॉ. मृदुल भसीन ने रोड सेफ्टी एवं इससे जुड़े नियमों की बात की । इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ. अशोक गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. राखी उपस्थित थे। बिल्डिंग अंडरस्टैंडिंग अबाउट रोड सेफ्टी विषय पर आयोजित इस सेशन में मृदुल भसीन ने आम जन में रोड मैनर्स नहीं होने पर चिंता जताई और कहा कि करोड़ों जिंदगियों को छोटी सी कोशिश से बचाया जा सकता है। उन्होंने आए दिन हो रहे रोड ऐक्सिडेंट के कारणों की भी चर्चा की।साथ ही डॉ. भसीन ने लाइसेंस बनवाने एवम सही तरीके से हेलमेट पहनने के बारे में जानकारी दी। इस सेशन में 100 छात्राओं ने भाग लिया एवम रोड सेफ्टी को लेकर प्रश्न भी पूछे। इस मौके पर आईआईएस यूनिवर्सिटी के पॉपुलेशन एजुकेशन क्लब एवं कंज्यूमर फोरम की ओर से डॉ. आरती शर्मा, डॉ. रुचि गोस्वामी एवं डॉ. विपिन चौधरी भी उपस्थित थे। क्रार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की छात्र पारुल सोनी ने किया।
366d6b16-bcb3-4cfc-95b0-c299a61627d2.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो