डॉक्टर्स के आंदोलन का आज यह सातवां दिन है। आक्रोशित डॉक्टर्स के आंदोलन की राह पर उतर जाने से अस्पतालों,क्लिनीक,प्राइवेट नर्सिंग होम्स,सरकारी अस्पतालों,डिस्पेंसरियों आदि में इलाज के लिए जा रहे मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है। अस्पताल में पहुंचने वाले सामान्य बीमारी से जुड़े मरीजों को चिकित्सक से कोई सलाह नहीं मिल पा रही है।
प्राईवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग सोसायटी के सचिव डॉ.विजय कपूर ने कहा है कि जब तक सभी मांगे माने नहीं जाती और लिखित में आदेश नहीं आते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में आइएएम,जयपुर ब्रांच,पीएचएनएस,अरिस्दा,उपचार,आरसीटीए,जार्ड,एमपीएस,फोगसी,एनएमओ,मेडिकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी सहित कई चिकित्सकों संगठनों से जुड़े डॉक्टर्स शामिल है।
जयपुर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनुराग धाकड एवं सचिव डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे जयपुर के एमएमएस अस्पताल के जेएमए में फिर बैठक कर डॉक्टर्स आंदोलन के आगे की रणनीति तैयार करेेंगे।
अब यह मांग
महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। एफआइआर में नामजद के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज हो। साथ ही डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा को लेकर एसओपी बने।
महिला चिकित्सक डॉ.अर्चना शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। एफआइआर में नामजद के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज हो। साथ ही डॉक्टर्स के लिए सुरक्षा को लेकर एसओपी बने।