scriptMansoon Update: आई बारिश झूम के…हरियालो हुआ राजस्थान, 11 जिलों में आरेंज अलर्ट | The rain came with a jhum ke... Rajasthan became greener | Patrika News

Mansoon Update: आई बारिश झूम के…हरियालो हुआ राजस्थान, 11 जिलों में आरेंज अलर्ट

locationजयपुरPublished: Jun 30, 2022 02:50:22 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

प्रदेश में बेसब्री से इंतजार हो रहे मानसून की दस्तक की आहट होना शुरू होे चुकी है। इससे पूर्व बीते दिन बुधवार रात से विभिन्न जगहों पर मेघ बरसने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इससे पहले बीते पखवाडे में भीषण गर्मी और उमस से आमजन काफी परेशान रहे। कई जगहों पर धूलभरी हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में करीब तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

photo_2020-07-28_10-06-30.jpg

प्रदेश में बेसब्री से इंतजार हो रहे मानसून की दस्तक की आहट होना शुरू होे चुकी है। इससे पूर्व बीते दिन बुधवार रात से विभिन्न जगहों पर मेघ बरसने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इससे पहले बीते पखवाडे में भीषण गर्मी और उमस से आमजन काफी परेशान रहे। कई जगहों पर धूलभरी हवाओं के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में करीब तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।

आज से पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बीती रात बुधवार को जयपुर, टोंक, कोटा समेत अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। यह सिलसिला गुरुवार सुबह भी देखने को मिला। जेएलनमार्ग, परकोटा, टोंक रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा समेत अन्य जगहों पर पूरी तरह से मेघ मेहरबान नजर आए। इसके अलावा दौसा, भरतपुर, टोंक, बारां, बूंदी, अलवर, धौलपुर, कोटा, जयपुर और सवाईमाधोपुर जिले में मेघ जमकर मेहरबान हुए।

बारिश के अनुकूल मौसम
जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी आरएस शर्मा के मुताबिक प्रदेश में एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय हो चुका है। इससे जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में मौसम पूरी तरह से एक से दो दिनों में बारिश के लिए अनुकूल रहेगा। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं अब उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ रही हैं। नमी आने से पूरी तरह से परिस्थितियां बारिश के लिए अनुकूल बनी हुई है। वहीं मानसून का प्रवेश गुरुवार देर रात तक दक्षिण राजस्थान में होने के पूरे आसार हैं।

आरेंज अलर्ट
आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, उदयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इस दाैरान 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जयपुर में 30 जून की रात से मानसून गतिविधियां शुरू हाे जाएंंगी। इस दाैरान अच्छी बारिश हाेने की संभावना है।

यहां हुई बारिश
24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दौसा के लवान में 100, रामगढ पचवाडा में 85, नांगल में 66, दौसा में 61, जयपुर के शाहपुरा में 85, चाकसू में 49, फागी में 41, सवाईमाधोपुर के बामनवास में 60, टोंक के गलवानिया बांध में 56, उदयपुर वाटी में 58, अलवर के बानसूर में 85, मालाखेडा में 73,रामगढ में 52, किशनगढ बास में 44, तिजारा में 34, राजगढ में 35, बूंदी के केशवराय पाटना में 33 एमएम बारिश दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो