scriptप्रदेश में जारी रहेगा बरसात का दौर,10 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट | The rainy season will continue in the state, heavy rain orange alert i | Patrika News

प्रदेश में जारी रहेगा बरसात का दौर,10 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट

locationजयपुरPublished: Aug 15, 2020 07:19:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्टप्रदेश के 10 जिलों में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्टदो से आठ इंच तक हो सकती है बरसातराजधानी जयपुर में निकली धूप,लोगों ने ली राहत की सांस
 

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहा बरसात का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर से होकर गुजर रही है। दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसका उध्र्वाधर विस्तार सतह से 3.1 किलोमीटर है। उड़ीसा तट और आसपास के क्षेत्र में एक दबाब का क्षेत्र बना हुआ है, इसके वेस्ट नॉर्थवेस्ट दिशा में आगे बढऩे की संभावना है।
जिसके कारण अगले तीन चार दिन बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है। विभाग ने 10 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन जिलों में कहीं कहीं दो से आठ इंच तक बरसात हो सकती है।
शनिवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बरसात का दौर जारी रहा। जोधपुर में पिछले छह घंटे में 43.9 मिमी बरसात हुई तो डबोक हवाई अड्डे पर पिछले छह घंटों में 15.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं बाड़मेर, अजमेर में बरसात का दौर जारी रहा। राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम साफ रहा। दिन भर धूप निकली रही जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। राजधानी का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
16 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं तीव्र मेघगर्जन के साथ भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
17 अगस्त: पूर्वी राजस्थान में अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर जिले में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बरसात की संभावना है।
18 और 19 अगस्त: बांसवाड़ा, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में भारी बसात हो सकती है। प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 31.0 25.6
जयपुर 31.1 24.6 0
कोटा 33.1 25.8
डबोक 28.5 25.0
बाड़मेर 32.5 29.3
जैसलमेर 38.5 27.7
जोधपुर 27.7 25.3

बीकानेर 38.6 27.5
चूरू 35.6 26.0
श्रीगंगानगर 37.9 27.4

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो