scriptपरिणाम कम, अब होगी कार्रवाई | The result is lower , will now take action | Patrika News

परिणाम कम, अब होगी कार्रवाई

locationजयपुरPublished: Jun 24, 2015 11:44:00 pm

Submitted by:

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं कक्षा में 37
सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा। इनमें 27
विद्यालय तो ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत या इससे कम रहा है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं कक्षा में 37 सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा। इनमें 27 विद्यालय तो ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत या इससे कम रहा है।
इतना ही नहीं पीपलू क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मदारीपुरा का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है।
ऐसे संस्था प्रधानों के खिलाफ विभाग कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। निदेशालय ने गत दिनों संस्था प्रधानों को पत्र जारी कर परीक्षा परिणाम निर्धारित प्रतिशत से कम रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
विभाग के अनुसार दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम औसत 74 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का 73 तो छात्राओं का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा है।
उल्लेखनीय है कि अजमेर बोर्ड की दसवीं परीक्षा में जिले के 23 हजार 964 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 14 हजार 104 छात्र व 9 हजार 860 छात्राएं हैं।
अव्वल रहने पर सम्मान भी
सरकारी विद्यालयोंं में परीक्षा परिणाम कम रहने पर शिक्षकों समेत प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी। जबकि बेहतर परिणाम रहने पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिणाम 80 प्रतिशत रहने पर शिक्षक सम्मानित होंगे। जबकि उच्च माध्यमिक में 50 व माध्यमिक कक्षाओं में 40 प्रतिशत से कम परिणाम रहने पर निदेशालय शिक्षकों व संस्थाप्रधानों के खिलाफ 17 सीसीए का नोटिस जारी करेगा।
ये तय किया
– 30 जुलाई तक संस्था प्रधानों
की पहचान
– 10 अगस्त तक सक्षम अधिकारी
द्वारा संस्था प्रधानों को नोटिस
– 30 अगस्त तक नोटिस का जवाब
– 10 सितम्बर तक आरोप-पत्र तय
– 25 सितम्बर तक आरोप-पत्र का जवाब
– 10 अक्टूबर तक सुनवाई
– 15 अक्टूबर तक अन्तिम निर्णय
परीक्षा परिणाम की स्थिति
श्रेणी प्रथम द्वितीय तृतीय
छात्र 2374 5152 2829
छात्राएं 1621 3963 1867
…………….
मांगेंगे जवाब
हालांकि निजी विद्यालयों की अपेक्षा सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। इसके बावजूद कुछ विद्यालयों का परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा है। ऐसे में निदेशालय के निर्देश पर इन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।
रमेशचंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, टोंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो