scriptThe rise in cumin prices is not stopping, applying additional margin also did not work | नहीं थम रहे जीरे की दाम, अतिरिक्त मार्जिन लगाना भी आया नहीं काम | Patrika News

नहीं थम रहे जीरे की दाम, अतिरिक्त मार्जिन लगाना भी आया नहीं काम

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 04:27:36 pm

वायदा कारोबार पर अतिरिक्त मार्जिन लगाने के बावजूद मसाला बाजार में जीरे के भाव आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।

जीरे की कीमतों में नहीं थम रही तेजी, अतिरिक्त मार्जिन लगाना भी नहीं आया काम
जीरे की कीमतों में नहीं थम रही तेजी, अतिरिक्त मार्जिन लगाना भी नहीं आया काम

वायदा कारोबार पर अतिरिक्त मार्जिन लगाने के बावजूद मसाला बाजार में जीरे के भाव आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। जीरे के भाव में आ रही तेजी को रोकने के लिए इसके वायदा बाजार पर अतिरिक्त मार्जिन भी लगाया गया है, लेकिन भाव थमने का नाम नहीं ले रहे है। आपको बता दे कि कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने 12 मई से जीरा वायदा कारोबार पर 2 फीसदी का अतिरिक्त मार्जिन लगाने का फैसला किया है। जीरे के भावों में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। महीने भर में जीरा 20 फीसदी तक महंगा हो चुका है। इस साल जीरे के खुदरा दाम करीब—करीब दोगुने बढ़ चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.