script

विकट परिस्थितियों में मीडिया की भूमिका अहम : प्रो.केजी‌ सुरेश

locationजयपुरPublished: Jun 12, 2021 04:25:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

‘कोरोनाकाल के बाद पत्रकारिता में भविष्य और चुनौतिया’ पर वेबिनार

विकट परिस्थितियों में मीडिया की भूमिका अहम : प्रो.केजी‌ सुरेश

विकट परिस्थितियों में मीडिया की भूमिका अहम : प्रो.केजी‌ सुरेश



जयपुर,12 जून
कोरोनाकाल में मीडिया की भूमिका बेहद अहम रही।‌ पत्रकारों ने सटीक सूचना पहुंचाने के साथ साथ विकट परिस्थितियों में ‌समाज का मनोबल बढ़ाने का कार्य भी‌ किया। मीडिया के‌ इस‌ सकारात्मक रूप की‌ इस महामारी में बहुत जरूरत थी, यह कहना था माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश का। वे शनिवार को अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से ‘कोरोनाकाल के बाद पत्रकारिता में भविष्य और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित नेशनल वेबिनार में बोल रहे थे। प्रोफेसर केजी सुरेश ने कहा कि मीडिया का काम सरकार गिराने या बनाने का नहीं है यह काम तो राजनैतिक दलों का होता है, मीडिया जन सरोकार करें, अपने पाठकों और दर्शकों को सत्य दिखाए। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल पत्रकारिता, एक करियर के‌ रूप में युवाओं के सामने है, युवाओं को इस नए माध्यम का सदुपयोग अपने भविष्य को बनाने में करना चाहिए। इस मौके पर अपेक्स यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. डॉ.ओपी छंगाणी ने कहा की मीडिया से समाज उम्मीद करता है ऐसे में लोकतंत्र के इस चौथे स्तम्भ मीडिया पर सटीक सूचना पहुंचाने की विशेष जिम्मेदारी है। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. पंकज शर्मा ने कहा आज डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर फैलाई गई खबरें भ्रम की स्थिति पैदा करती है, इनसे बचना चाहिए।
वेबिनार के मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है ऐसे में मीडिया को महामारी के दौरान जिम्मेदारी से कार्य करना होता है जिससे सही आंकड़े पाठक तक पहुंच सकें। वेबिनार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक डॉ. मिथिलेश जेमिनी, पत्रकारिता विभाग के रिसर्च कोर्डिनेटर डॉ. मनीष शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर सुनीता प्रजापत, डॉ. रंजीत कुमार सहित रिसर्च स्कॉलर और मीडिया स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो