Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: तेजी से बढ़ रहा कैंसर, रिपोर्ट चिंताजनक, हर 67 में से 1 व्यक्ति में कैंसर !

Cancer Awareness: शिविरों में करीब 2 लाख लोगों ने अलग-अलग कैंसर की स्क्रीनिंग कराई। इसमें करीब 3000 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई है। यह रिपोर्ट खुद राज्य सरकार ने ही जारी की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 26, 2024

जयपुर। राजस्थान में कैंसर बहुत ही तेजी से फैलता जा रहा है। अधिकांश लोगों को तो इसके बारे में पता ही नहीं चल पा रहा है। इसका खुलासा राज्य सरकार की ओर से जारी आयुष्मान आरोग्य शिविर में हुआ है। इन शिविरों में करीब 2 लाख लोगों ने अलग-अलग कैंसर की स्क्रीनिंग कराई। इसमें करीब 3000 मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई है। यह रिपोर्ट खुद राज्य सरकार ने ही जारी की है। दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन प्रदेशभर में हो रहा है। इन शिविरों में 37 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें हो रही हैं।

1,402 शिविर लगाए गए प्रदेशभर में

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में अब तक 1,402 शिविर लगाए गए है। शिविर में 1 लाख 23 हजार से अधिक व्यक्तियों की ओरल, 54 हजार की ब्रेस्ट एवं 25 हजार से अधिक की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग में 3 हजार से अधिक व्यक्तियों में कैंसर रोग की आशंका जताई गई है।

स्वास्थ्य जांच में मिले 529 टीबी मरीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ बताती हैं कि शिविरों में 2 लाख 21 हजार से अधिक लोगों की डायबिटीज और ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, 63 हजार की ईएनटी जांच एवं 20 हजार से अधिक महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। करीब 39 हजार लोगों की टीबी जांच की गई, जिनमें से 529 टीबी पॉजिटिव पाए गए। शिविर में लगभग 4 लाख 42 हजार रोगियों को नि: शुल्क दवा योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह 2 लाख लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग में तीन हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं।

31 जनवरी तक प्रदेशभर में लगेंगे 3463 शिविर

अभियान के तहत 31 जनवरी तक प्रदेशभर में कुल 3463 शिविर आयोजित करना निर्धारित है, जिनमें पीएचसी, सीएचसी स्तर पर कुल 3061 शिविर, 352 पंचायत समिति मुख्यालय पर और शेष 50 शिविर जिला चिकित्सालयों में रेफरल शिविर के रूप में आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर एक नजर में...

-5 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने लिया अब तक लाभ

-15 दिसम्बर से शिविरों का किया जा रहा है आयोजन

-3 लाख 20 हजार लोगों को एलोपैथी पद्धति से की जांच

-83 हजार से अधिक को आयुष पद्धति से उपचारित किया

-10 हजार को टेलीकंसलटेशन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया परामर्श

-850 रोगियों को एम्बुलेंस के माध्यम से उच्च चिकित्सा संस्थानों में उपचार के भेजा

-11 हजार लोगों को उपचार के लिए रेफरल शिविर किया रेफर

-37 प्रकार की जांचें आरोग्य शिविरों में उपलब्ध

यह भी पढ़ें: राजस्थान रणजी के पूर्व क्रिकेटर का दर्दनाक अंत, क्रिकेट मैदान पर ही खेलते हुए तोड़ दिया दम

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दौड़ी जिंदगी, लेकिन ये बर्बादी के निशां बता रहे हादसा कितना भयंकर था, देखें ये 10 तस्वीरें