कोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर
The second wave of Corona wreaked havoc
कोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर
दो महीने बाद नए मरीजों की संख्या फिर 300 पार
राज्य में 313 नए कोरोना पॉजिटिव मिले राज्य से
2851 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

Jaipur राज्य में नए साल में कोरोना महामारी का असर कमजोर पड़ने के बाद मार्च का आधा महीना जाते-जाते एक बार फिर यह असर कहर बरपा रहा है। The second wave of Corona wreaked havoc इस साल दो महीनों बाद राज्य में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या 300 पार हो गई है। जबकि जनवरी और फरवरी में राज्य से नए मरीजों की संख्या में 80 तक ही रह गई थी। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो राज्य से 313 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 15 जनवरी को यह संख्या 310 दर्ज हुई थी। उसके बाद से लगातार इसमें कमी देखी गई, लेकिन महामारी के लिहाज से इस साल भी मार्च का महीना अच्छा साबित नहीं हो रहा है। पहली बार लॉकडाउन लगाए जाने का एक साल होने जा रहा है और एक बार फिर इसी महीने में हालात फिर लॉकडाउन के बन रहे हैं। राज्य के एक्टिव केस भी बढ़कर चिंताजनक हालात में हैं, अभी 2851 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि फरवरी में यह 1200 से भी कम थे।
जयपुर, डूंगरपुर ने बढ़ाई चिंता
राज्य में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा डूंगरपुर इस दूसरी लहर में प्रभावित रहा है। उदयपुर से भी मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। जबकि रोल मॉडल कहे जाने वाले भीलवाड़ा से नए मरीजों की संख्या लगाता 15 पार दर्ज की जा रही है। कोटा, अजमेर, जोधपुर राजसमंद में भी संक्रमण दर तेज है। इसके बावजूद सरकार और चिकित्सा मंत्री भीलवाड़ा मॉडल की बात कर सिर्फ खुद की पीठ थपथपा रहे हैं। महामारी की वर्तमान स्थिति में कोई बड़ा कदम सरकार की ओर से नजर नहीं आ रहा है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 67, डूंगरपुर से 56, उदयपुर 36, कोटा 28, राजसमंद 18, जोधपुर 16, अजमेर 15, भीलवाड़ा 15, चित्तौड़गढ़ 13, सिरोही 8, बांसवाड़ा 6, झालावाड़ 5, पाली 4, श्रीगंगानगर 4, बारां 4, बाड़मेर 4, नागौर 3, प्रतापगढ़ 3, सीकर 3, अलवर 1, जैसलमेर 1, जालौर 1, झुंझुनूं 1 और टोंक से 1 नया मरीज मिला है।
सिर्फ 9 जिलों में संख्या शून्य
भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाईमाधोपुर से कोई नया मरीज नहीं मिला है।
फैक्ट फाइल
कोरोना की जांच- 6556622
कुल पॉजिटिव- 323774
कुल रिकवर- 318132
कुल मौतें 2791
एक्टिव केस 2851
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज