scriptराज्य का बजट 13 मार्च को पारित होगा | The state budget will be passed on March 13 | Patrika News
जयपुर

राज्य का बजट 13 मार्च को पारित होगा

राज्य का बजट 13 मार्च को पारित किया जाएगा।

जयपुरFeb 24, 2020 / 03:52 pm

rahul

rajasthan assembly

पूर्व सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं बंद की – एमएलए प्रताप सिंह

जयपुर। राज्य का बजट (state budget) 13 मार्च को पारित किया जाएगा। राज्य विधानसभा में सोमवार को सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को पटल पर रखा। बाद में सदन ने इसे मंजूरी दे दी। प्रतिवेदन के अनुसार शुक्रवार 27 फरवरी तक सदन में बजट पर बहस होगी और 27 फरवरी को शाम 5 बजे सीएम अशोक गहलोत बहस का जवाब देंगे। इसके बाद सदन में 28 फरवरी से अनुदान मांगों पर बहस शुरु होगी। 29 फरवरी और 1 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद सदन में 2 से 6 मार्च तक अनुदान मांगों पर बहस कराई जाएगी। 7 मार्च शनिवार को भी कार्यवाही होगी। इस दिन सदन में दो बिल पारित होंगे। इसमें नगरपालिका संशोधन विधेयक और अधिवक्ता कल्याण संशोधन विधेयक शामिल है। इसके बाद 8, 9, 10, 11 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 12 मार्च को शेष अनुदान मांगों को मुखबंद का प्रयोग करके पारित करवाया जाएगा और 13 मार्च को सदन में वित्त विधेयक और विनियोग विधेयक पारित होंगे।

Home / Jaipur / राज्य का बजट 13 मार्च को पारित होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो