scriptशेयर मार्केट का काफी पैसा उधार होने के कारण करनी पड़ी थी लेपटॉप की चोरी -जानिये क्या था मामला ? | The stock market had to borrow a lot of money due to the lapse of the laptop - What was the matter? | Patrika News
जयपुर

शेयर मार्केट का काफी पैसा उधार होने के कारण करनी पड़ी थी लेपटॉप की चोरी -जानिये क्या था मामला ?

सिंधी कैंप थाना पुलिस ने वोल्वो बसों से लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ लैपटॉप बरामद किए है।

जयपुरMar 11, 2017 / 10:12 am

rajesh walia

LAPTOP

LAPTOP

सिंधी कैंप थाना पुलिस ने वोल्वो बसों से लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ लैपटॉप बरामद किए है। आरोपित दिल्ली से जयपुर की टिकट लेकर बस में सवार होते थे और जहां पर लैपटॉप पार किया वहीं उतर जाते थे।
उन्होंने बसों समेत अन्य स्थानों से तीन दर्जन से ज्यादा लैपटॉप चुराना स्वीकार किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लैपटॉप चोरी होने की वारदात की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया था।
वोल्वो बस परिचालक की सूचना के बाद पुलिस ने दिल्ली से जयपुर आ रही बस को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चैक किया तो मुख्य आरोपित 30 वर्षीय कमल कुमार भागने लगा। हरियाण और हाल दिल्ली निवासी कमल से पूछताछ की तो उसने लैपटॉप चोरी करना स्वीकार लिया।
पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चूरू हाल दिल्ली निवासी 20 वर्षीय मुकेश और हरियाणा निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्र उर्फ योगेश को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से आठ लैपटॉप बरामद किए है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो