scriptसिंचाई पानी आरक्षित होने तक संघर्ष जारी रखेंगे किसान | The struggle will continue till the irrigation water is reserved | Patrika News

सिंचाई पानी आरक्षित होने तक संघर्ष जारी रखेंगे किसान

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2019 11:27:25 pm

Submitted by:

Suresh Yadav

नहर के विस्तार पर रोक लगाने की भी मांगबीबीएमबी के फैसले पर नजर

सिंचाई पानी आरक्षित होने तक संघर्ष जारी रखेंगे किसान

सिंचाई पानी आरक्षित होने तक संघर्ष जारी रखेंगे किसान

जयपुर।
बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र के किसान सोमवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष जल उपभोक्ता संगम यूनियन, भारतीय किसान संघ और राष्ट्रीय किसान संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गैर-राजनीतिक प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे। इस मौके पर जउस अध्यक्ष रामकुमार गोदारा की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए थानसिंह भाटी, रामधन बिश्नोई, शिवदत्त सीगड़ ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को बीबीएमबी की बैठक के फैसले पर नजर रहेगी। हम केवल इस बार ही चार में से दो ग्रुप पानी की मांग नहीं कर रहे बल्कि इंगानप के प्रथम चरण के लिए चार में से दो ग्रुप पानी आरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं। जउस के संयोजक हरफूल सिंह सैनी ने कहा कि मुख्य समस्या इंगानप का राजनीतिक हितों के लिए अंधाधुंध विस्तार है, इस विस्तार पर रोक लगाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। सभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ को सौंपे गए ज्ञापन में जल उपभोक्ता संगम यूनियन ने सिंचाई कर में ब्याज माफी की अवधि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च तक करने की भी मांग रखी। सभा में निर्णय हुआ कि मंगलवार को बीबीएमबी की बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। सभा में पूर्व सरपंच रणवीर भांभू, पूर्व जिप सदस्य कॉमरेड दलीप जलंधरा, बल्लर सरपंच प्रतिनिधि भूपराम, वेदप्रकाश खोत, जगसीर सिंह, श्रवण जाट, सतपाल 2 केडब्ल्यूएम, चिमनाराम 40 केवाईडी, रामसिंह राजपुरोहित 6 पीएचएम, प्रशांत सिहाग, हनीफ खां, फतेहचंद वर्मा, यारू खां 6 बीडी, मलकीत सिंह भागूं समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो