रमजान और गणगौर को देखते हुए जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में
जयपुर
Published: March 29, 2022 10:57:18 am
जयपुर
जयपुर शहर में गणगौर की सवारी निकलने से पहले शहर की व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा। जिला प्रशासन ने आगामी माह अप्रेल में रमजान और गणगौर के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों में जुट गया है। गणगौर की सवारी निकलने से पहले शहर में जगह जगह झूल रहे बीजली के तारों को ठीक किया जाएगा और शहर की सभी खराब लाइटों को सही करवाकर रोशनी की व्यवस्था की जाएगा। साथ ही शोभायात्रा के मार्ग में आ रहे सड़क के गढ्ढों की मरमम्त करवाकर पेचवर्क किए जाएंगे। जिससे की आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) शंकर लाल सैनी ने बताया कि अप्रेल माह के पहले सप्ताह में रमजान का महीना शुरू हो रहा है। और 4 व 5 अप्रेल को गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। रोजा इफ्तार के कार्यक्रमों और शोभायात्रा के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार कर असुविधा नहीं हो इसके लिए कानून व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर सभी विभागों को समन्वय से काम करने को कहा गया हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली के लटकते तारों को ठीक करने, पीएचईडी को पर्याप्त पेयजल व्यवस्था, नगर निगम को सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। धार्मिक तीज त्यौहारों, कार्यक्रमों शोभायात्रा, जुलूस के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस के साथ अधिकारियों के साथ मिलकर एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें