scriptघर में घुसकर चुरा गया साइकिल, सीसीटीवी मैं हुआ कैद चोर | Patrika News
जयपुर

घर में घुसकर चुरा गया साइकिल, सीसीटीवी मैं हुआ कैद चोर

सोडाला थाना इलाके में बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर दिन दहाड़े मकान में घुसकर साइकिल चुरा ले गया।

जयपुरSep 20, 2024 / 07:29 pm

Lalit Tiwari

सोडाला थाना इलाके में बदमाश कितने बेखौफ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर दिन दहाड़े मकान में घुसकर साइकिल चुरा ले गया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात डूडलोद हाउस शिव मार्ग हवा सड़क निवासी राजेश कुमार शर्मा
के घर हुई। चोर शुक्रवार दोपहर 12.50 बजे टहलता हुआ आया। घर का गेट खोला और उसके अंदर से साइकिल निकालकर उसे चलाता हुआ आराम से ले गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। दो सप्ताह पहले भी स्कूटी सवार बदमाश राजेश के हाथ से मोबाइल छीन ले गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / घर में घुसकर चुरा गया साइकिल, सीसीटीवी मैं हुआ कैद चोर

ट्रेंडिंग वीडियो