scriptThe thug fled after duping lakhs of unemployed | उत्तराखंड़ के नटवर लाल ने राजस्थान में कर दी लाखों की ठगी, बेरोजगार रुपए उधर लाए और नौकरी के लिए दे दिए. | Patrika News

उत्तराखंड़ के नटवर लाल ने राजस्थान में कर दी लाखों की ठगी, बेरोजगार रुपए उधर लाए और नौकरी के लिए दे दिए.

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 01:41:31 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पुलिस ने बताया कि अभी करीब छह से सात लाख रुपए के फा्रॅड का पता चला है लेकिन केस कहीं ज्यादा बड़ा है। सलमान की तलाश की जा रही है। उसका पता उत्तराखंड का आ रहा है।

cash
जयपुर
मर्चेंट नेवी, फिर शिपिंग कंपनी और फिर दोनो में से कहीं नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारों ने नौकरी के नाम पर रुपए उधार लेकर लाखों रुपए एजेंट को दिए लेकिन अंत में वह रुपए खाकर फरार ही हो गया। बेरोजगारों ने पुलिस की शरण में जाकर केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी। पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया। पीड़ित लोग कोर्ट पहुंचे और उसके बाद अब केस दर्ज कराया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.