उत्तराखंड़ के नटवर लाल ने राजस्थान में कर दी लाखों की ठगी, बेरोजगार रुपए उधर लाए और नौकरी के लिए दे दिए.
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 01:41:31 pm
पुलिस ने बताया कि अभी करीब छह से सात लाख रुपए के फा्रॅड का पता चला है लेकिन केस कहीं ज्यादा बड़ा है। सलमान की तलाश की जा रही है। उसका पता उत्तराखंड का आ रहा है।
जयपुर
मर्चेंट नेवी, फिर शिपिंग कंपनी और फिर दोनो में से कहीं नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारों ने नौकरी के नाम पर रुपए उधार लेकर लाखों रुपए एजेंट को दिए लेकिन अंत में वह रुपए खाकर फरार ही हो गया। बेरोजगारों ने पुलिस की शरण में जाकर केस दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी। पुलिस ने केस ही दर्ज नहीं किया। पीड़ित लोग कोर्ट पहुंचे और उसके बाद अब केस दर्ज कराया गया है।