scriptसाईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार | The thugs who hacked the sites and took money from the account arreste | Patrika News

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2021 11:08:31 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

पांच लेपटॉप, सात मोबाइल, कई सिम कार्ड बरामद

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

साईटस को हैक कर खाते से रुपए उड़ाने वाले ठग गिरफ्तार

साईटस को हैक कर लाखों रुपए खाते से उड़ाने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने पेमेंट साइट हैक करने के साथ उनके सर्वर में जाकर वहां से सवा पांच लाख रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लेपटॉप, सात मोबाइल, कई सिम कार्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि करधनी स्थिति पेमेंट गेट वे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक ने कंपनी के सर्वर से अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। सर्वर में सेंधमारी करने वाले अपराधियों ने अलग अलग बैंक खातों, पेमेंट वॉलेट में कुल 5 लाख 28 हजार 530 रुपए ट्रांसफर किए थे। जिस पर साइबर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने बैंक खातों, लेन देन के माध्यम की जांच करते हुए फुलेरा हाल श्रीराम नगर झोटवाड़ा निवासी सांवरमल गुर्जर, रेनवाल हाल विद्युत नगर चित्रकूट निवासी राकेश कुमावत और आरा बिहार हाल इंद्रापुरम गाजियाबाद यूपी निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो