scriptThe truck crushed as soon as he got down from the bus, the person had come from seven hundred kilometers away for employment | मौत ने कैसे एक शख्स को बुलाया सात सौ किलोमीटर दूर, मौत के इस तरीके से हैरान हैं लोग | Patrika News

मौत ने कैसे एक शख्स को बुलाया सात सौ किलोमीटर दूर, मौत के इस तरीके से हैरान हैं लोग

locationजयपुरPublished: Aug 10, 2023 01:58:44 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

उत्तराखंड से बस में बैठकर गोपाल सिंह जयपुर आया इससे पहले रिश्तेदार और गांव के लोग उससे मिलने आए।

 Police
Police demo

जयपुर । रोजगार के लिए में गांव छोड़ा, परिवार छोड़ा, सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर काम तलाशने आया लेकिन यहां मौत पहले ही इंतजार कर रही थी। जयपुर में तीस साल के एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। वह काम की तलाश में आया था। काम के सिलसिले में जिसके पास जाना था, उसके पास मौत की खबर पहुंची। हादसा करणी विहार थाना इलाके में हुआ है, करणी विहार पुलिस ने केस दर्ज किया है और दुर्घटना थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.