जयपुरPublished: Aug 10, 2023 01:58:44 pm
JAYANT SHARMA
उत्तराखंड से बस में बैठकर गोपाल सिंह जयपुर आया इससे पहले रिश्तेदार और गांव के लोग उससे मिलने आए।
जयपुर । रोजगार के लिए में गांव छोड़ा, परिवार छोड़ा, सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर काम तलाशने आया लेकिन यहां मौत पहले ही इंतजार कर रही थी। जयपुर में तीस साल के एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। वह काम की तलाश में आया था। काम के सिलसिले में जिसके पास जाना था, उसके पास मौत की खबर पहुंची। हादसा करणी विहार थाना इलाके में हुआ है, करणी विहार पुलिस ने केस दर्ज किया है और दुर्घटना थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।