scriptजेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब आएगा परिणाम | The wait for JEE Advanced result will end soon, know when the result | Patrika News

जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब आएगा परिणाम

locationजयपुरPublished: Jun 08, 2023 12:49:07 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 38 जीएफटीआई मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी।

जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब आएगा परिणाम

जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब आएगा परिणाम

जयपुर। आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से जेईई एडवांस्ड का परिणाम (jee advanced result) 18 जून को जारी किया जाएगा। अगले दिन 19 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 38 जीएफटीआई मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं। जोसा काउंसलिंग का सम्पूर्ण शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी।

आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में होगी। विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। अंतिम तिथि 28 जून शाम 5 बजे तक है। 30 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा। जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा। उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा। इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में होगी। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी।

जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार, सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा। ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी। इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो