लगातार बदल रहा है मौसम
लगातार बदल रहा है मौसम

लगातार बदल रहा है मौसम
कभी बढ़ तो कभी घट रहा तापमान
कम तापमान अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान में लगातार कभी कमी तो कभी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अलवर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा, वहीं 21 फरवरी को बारिश हो सकती है। हनुमानगढ़ के डबली राठान में आज कई दिनों बाद एक बार फिर कोहरा दिखाई दिया। कोहरे के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। वहीं किसानों ने बताया कि कोहरा फसलों के लिए लाभदायक होगा।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 32.4 11.6
जयपुर 30.3 11.7
पिलानी 30.0 8.3
सीकर 28.5 5.5
कोटा 30.1 10.8
डबोक 30.6 9.6
बाड़मेर 35.3 15.1
जैसलमेर 32.8 14.6
जोधपुर 33.7 13.7
फलौदी 31.4 14.6
बीकानेर 31.9 13.4
चूरू 31.3 7.2
श्रीगंगानगर 29.1 9.1
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज