scriptफिर बिगड़ेगा मौसम ,अगले दो दिन अंधड़ का यलो अलर्ट | The weather will deteriorate again, yellow alert for the next two days | Patrika News

फिर बिगड़ेगा मौसम ,अगले दो दिन अंधड़ का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2021 09:09:20 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आज राजधानी में छाई धूल, दोपहर बाद बिगड़ा मौसमतेज हवा और अंधड़ ने परेशानी बढ़ाई



जयपुर, 14 अप्रेल

प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। प्रदेश में 15 और 16अप्रेल को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ चलने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले तीन दिन एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को प्रदेश के सात जिलों पूर्वी राजस्थान में अलवर, झुंझुनू, सीकर और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और अंधड़ चल सकता है। वहीं शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, टोंक, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर,जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर और पाली में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज.चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम के इस प्रभाव से आगामी दो दिन तक प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। वहीं बुधवार को भी प्रदेश में गर्मी का असर दिखाई दिया। दिन की शुरुआत तेज धूप और गर्मी के साथ हुई लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम बदल गया। राजधानी जयपुर में अंधड़ चलने से चारों ओर धूल ही धूल हो गई जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
किसानों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 से 18 अप्रैल तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगर इन एरिया में किसानों की फसल कटकर खेतों या मंडियों में खुली पड़ी है, तो उसे सुरक्षित भंडारण स्थानों पर रखें। आंधी के साथ.साथ होने वाली हल्की बारिश से पकी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.5 25.6
जयपुर 39.3 24.6
कोटा 40.6 25.3
डबोक 36.4 25.2
बाड़मेर 40.7 26.0
जैसलमेर 39.8 24.7
जोधपुर 39.3 24.7
बीकानेर 40.3 26.8
चूरू 40.0 21.8
श्रीगंगानगर 41.2 23.1
भीलवाड़ा 38.0 20.8
वनस्थली 40.8 21.6
सीकर 35.5 19.2
चित्तौडगढ़़ 39.2 22.8
फलौदी 42.6 20.8
सवाई माधोपुर 41.1 23.3
भरतपुर 43.1 21.8
धौलपुर 42.1 22.1
करौली 42.4 21.8

ट्रेंडिंग वीडियो