scriptThe woman went on the road to see the moon of Karvachauth, then someth | करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी | Patrika News

करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2022 11:14:00 am

Submitted by:

Lalit Tiwari

मुरलीपुरा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई महिला के गले से सोने का हार तोड़ ले गए। हार की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं।

करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई थी महिला, सोने का हार तोड़ ले गए बदमाश
करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई थी महिला, सोने का हार तोड़ ले गए बदमाश
राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलन्द है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े महिलाओं को निशाना बना रहे है। कभी पर्स लूटा जा रहा तो कभी चेन स्नेचिंग तो कभी मोबाइल लैपटॉप। हालात यह हो गए है कि लोग अब सड़क पर चलते समय बात करने से भी डरने लगे हैं। मुरलीपुरा थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई महिला के गले से सोने का हार तोड़ ले गए। हार की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मुरलीपुरा स्कीम निवासी संतोष कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी पुत्र वधू निधि माहेश्वरी पत्नी विनय मालपानी पड़ोस की महिलाओं के साथ करवाचौथ का चांद देखने सड़क पर गई थी। सड़क पर खड़ी होकर वह चांद को निहार रही थी, तभी बाइक सवार बदमाश आए और उसके गले से सोने का हार तोड़कर ले गए। यह देख निधि ने शोर भी मचाया, लेकिन बाइक सवार बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाते हुए नजरों से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.