scriptआजादी का ऐसा जोश चढ़ा कि इस शहर में हनुमानजी व श्रीकृष्णजी ने भी पहन ली तिरंगे की पोशाकें | The zeal for freedom was so high that even Lord Hanuman and Lord Krishna wore tricolour clothes in this city | Patrika News
जयपुर

आजादी का ऐसा जोश चढ़ा कि इस शहर में हनुमानजी व श्रीकृष्णजी ने भी पहन ली तिरंगे की पोशाकें

जैसे भी मंदिरों में सुबह भक्त पहुंचे तो वे मंदिर में विराजित मूर्तियों का अलग से अंदाज में श्रृंगार देख अचम्भित रह गए।

जयपुरAug 15, 2024 / 03:18 pm

rajesh dixit

तिरंगे की पोशाक में सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमानजी व गोविन्द देवजी

तिरंगे की पोशाक में सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमानजी व गोविन्द देवजी

जयपुर। आज आजादी का पर्व पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। बारिश के मौसम के चलते जयपुर शहर में भले ही स्कूली बच्चों का अवकाश हो गया हो, लेकिन शहर के मंदिरों में आजादी के पर्व का नजारा कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिला। जैसे भी मंदिरों में सुबह भक्त पहुंचे तो वे मंदिर में विराजित मूर्तियों का अलग से अंदाज में श्रृंगार देख अचम्भित रह गए।
शहर के कुछ मंदिरों में पूजारी ने भगवान की पोशाक में काफी परिवर्तन कर डाला। आजादी के पर्व 15 अगस्त के चलते भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के के तीन रंगों में पोशाक पहनाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। ऐसे में मंदिरों में आने वाले भक्त भी देशभक्ति के माहौल के सराबोर रहे।
मंदिरों में भगवान के समक्ष तिरंगे की विशेष झांकी भी सजाई गई। उनका विशेष श्रृंगार किया गया। जयपुर के प्रसिद्ध आराध्य देव गोविन्द देवजी के मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया। यहां पर गोविन्द देवजी के आगे तिरंगा भी लगाया गया। इसी तरह सांगानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी का भी विशेष पोशाक से सजाया गया।

Hindi News/ Jaipur / आजादी का ऐसा जोश चढ़ा कि इस शहर में हनुमानजी व श्रीकृष्णजी ने भी पहन ली तिरंगे की पोशाकें

ट्रेंडिंग वीडियो