scriptरामलीला कलाकारों की सूझबूझ से चोरी होने से बचा लाखों का माल, पुलिस बाद में आई सिर्फ मुआयना करने… | Patrika News

रामलीला कलाकारों की सूझबूझ से चोरी होने से बचा लाखों का माल, पुलिस बाद में आई सिर्फ मुआयना करने…

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2017 12:30:49 pm

Submitted by:

Arun sharma

पावटा में चोर ज्वेलर्स की दुकान में वारदात को अंजाम देने में व्यस्त थे। इस दौरान रामलीला कलाकारों की सूझबूझ से लाखों रुपए का माल चोरी होने से बच गया।

Theft in Jewelers Shop

जानकारी अनुसार पावटा के मुख्य बाजार में रामलीला चल रही थी। इस दौरान तीन लोगों को कलाकारों ने खाना लेने के लिए बस स्टैण्ड की ओर भेजा। ऐसे में तीन लोग खाना लेने जा रहे थे उन्होंने देखा कि तीन लोग अग्रवाल कॉम्प्लेक्स स्थित ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे हुए थे। कलाकारों ने हल्ला मचाया तो दुकान के अंदर से निकले तीन जनों ने चुराए गए आभूषण को बाहर पटक कर बस स्टैण्ड की ओर बाइक लेकर भाग गए। कलाकारों ने रामलीला के अन्य साथियों और प्रागपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आभूषणों को बरामद कर दुकान म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो