scriptरेलवे कॉलोनी में चोरो का धावा | Theft in three houses in railway colony | Patrika News

रेलवे कॉलोनी में चोरो का धावा

locationजयपुरPublished: Oct 28, 2019 07:59:58 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

दिवाली पर चोरों ने रेलवे कॉलोनी को निशाना बनाते हुए 2 दिन में चार मकानों के ताले तोड़कर माल व नकदी चुरा ली।

रेलवे कॉलोनी में चोरो का धावा

रेलवे कॉलोनी में चोरो का धावा

दिवाली पर चोरों ने रेलवे कॉलोनी को निशाना बनाते हुए 2 दिन में चार मकानों के ताले तोड़कर माल व नकदी चुरा ली। गौरतलब है कि शनिवार को नागौर रेलवे स्टेशन अधीक्षक राम सिंह बेरवा के मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने ले गए थे। अगले ही दिन रेलवे कॉलोनी में तीन और मकानों को चोरों ने निशाना बना लिया। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो इन तीन मकानों में चोरी की वारदात को टाला जा सकता था। रेलवे अधिकारियों ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि 1 दिन पहले हुई चोरी की रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई नहीं की इसी का नतीजा है कि तीन मकानों को फिर से चोरों ने निशाना बना लिया है। दिवाली पर्व होने के चलते रेलवे अधिकारी व कर्मचारी अपने घर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने पहले एक मकान तथा दूसरे दिन तीन मकानों को निशाना बनाकर नगदी व सामान चुरा ले गए। उधर , चोरों ने दीवाली के मौके का फायदा उठाते हुए रविवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। शहर के बासनी चौराहे के पास कुंदन सिटी कॉलोनी में एक बड़े गोदाम की दीवार में छेद कर चोर सामान ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया 2 दिन में चोरी की चार-पांच वारदातें होने पर लोगों ने पुलिस की गश्त व उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो