आपके घर में भी है नन्हा—मुन्ना तो याद रखें तीन मंत्र
जयपुरPublished: Jan 11, 2022 04:35:06 pm
सर्दियों में बच्चों की ड्राई स्किन को दूर करेंगे ये केयर टिप्स-


आपके घर में भी है नन्हा—मुन्ना तो याद रखें तीन मंत्र
जयपुर। सर्दियों में बच्चों की त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज रखना बेहद जरूरी होता है। कुछ बच्चे रूखी त्वचा होने की वजह से बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं। ड्राईनेस की वजह से उनकी त्वचा पर एलर्जी और रैशेज हो जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चों को खुजली की समस्या होती है। ज्यादा कपड़े पहनने की वजह से वह अनकंफरटेबल महसूस करते हैं। स्किन केयर को लेकर तीन बातें ध्यान रखनी चाहिए- मसाज, बाथ और मॉश्चराइजिंग। बच्चों की रूखी स्किन होने पर उन्हें दिन में एक बार नहलाने और दो से चार बार मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी।