बच्चों में न हो भेदभाव, शिक्षा को न मानें व्यवसाय और सभी को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
जयपुरPublished: Oct 08, 2023 01:03:00 am
बाल संसद में विद्यार्थियों के साथ हो रहे भेदभावों के खिलाफ तीन संकल्प पारित
- स्कूल शिक्षा परिवार ने आयोजित की बाल संसद, निजी विद्यालयों से सैंकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल
जयपुर. देश-दुनिया में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर बच्चों के मन में सवाल कौंधते हैं। वे जवाब चाहते हैं, लेकिन जवाब के बजाय उन्हें डांट दिया जाता है, लेकिन इसके विपरीत माहौल विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित बाल संसद में देखा गया। इस दौरान नई पीढ़ी के सवालों के उत्तर राज्यसभा सांसद और विभिन्न विभागों से जुड़े विशेषज्ञों ने दिए। कार्यक्रम का आयोजन गैर सरकारी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से किया गया। इसमें सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच किए जा रहे भेदभावों के खिलाफ तीन संकल्पों को पारित किया गया।