script

पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 90 हजार रुपए का मिल रहा है दस ग्राम सोना

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2019 07:58:43 pm

पाकिस्तान ( Pakistan ) की अर्थव्यवस्था ( economy ) के गंभीर संकट की तरफ उन्मुख होने के बावजूद प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) और अन्य सभी नेता पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर युद्ध का खतरा बताते हुए भारत के खिलाफ जिहाद की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ( Pakistan finance department ) ने मंगलवार को वित्तीय कार्यप्रणाली का विवरण जारी किया, जिससे जाहिर है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में भयावह स्थिति है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के एक साल पूरे होने पर राजकोषीय घाटा ( fiscal deficit ) 8.9 फीसदी दर्ज किया गया, जोकि शायद देश के इतिहास ( History ) में सर्वोच्च है। सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राजस्व काफी घट गया है, जबकि खर्च उतना ही है जितना पिछले साल था।

पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel prices ) के बाद अब देश में सोने की कीमतें अब तक सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तानी में एक तौला यानी दस ग्राम सोने की कीमतें अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 90 हजार पाकिस्तानी रुपए हो गई है। पिछले एक महीने के दौरान पाकिस्तान में सोना 12,840 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। आपको बता दें कि दस ग्राम सोने की कीमत जहां भारत में ४० हजार रुपए प्रति दस ग्राम है। वहीं, पाकिस्तान में इस समय सोने की कीमत 90,000 रुपए प्रति दस ग्राम है। भारत के मुकाबले ये दोगुनी से ज्यादा है। हालांकि डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सही मायने में खर्च पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ चुका है, जबकि राजस्व यथावत है। सभी प्रमुख वित्तीय संकेतक 30 जून 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में गिरावट दर्शाते हैं। आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि खर्च पर नियंत्रण के लिए जो भी कदम उठाए गए, वे नाकाम रहे, जबकि राजस्व में भारी गिरावट आई, जोकि वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में पहले ही शुरू हो चुकी थी। राजकोषीय घाटे में ज्यादा वृद्धि अंतिम तिमाही में आई। पूर्व आर्थिक सलाहकार अशफाक हसन खान ने कहा, ‘मैंने अपने कॅरियर में कभी राजकोषीय घाटे का इतना उच्चस्तर नहीं देखा।Ó

ट्रेंडिंग वीडियो