दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या करने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग
जयपुरPublished: Dec 02, 2022 10:45:51 am
प्रताप नगर थाना इलाके में एक दिन पहले दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।


दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या करने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग
प्रताप नगर थाना इलाके में एक दिन पहले दिन दहाड़े फायरिंग कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी थार को जब्त कर लिया। पुलिस अब जगह जगह दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश उसके शिकंजे में होंगे। पुलिस को कुछ सबूत मिले है जिनके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस वारदात को करने की वजह क्या हैं। पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि प्रताप नगर इलाके के गोदावरी अपार्टमेंट के पास चाय की थड़ी पर महेन्द्र मीणा अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान थार गाड़ी में आए बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरु कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहुलहुान हालत में महेन्द्र को अस्पताल भिजवाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोल भी बरामद किए हैं। जानकारी में सामने आया कि मृतक महेंद्र मीणा और विनीत मेडी में आपसी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते हुई थार सवार बदमाश आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फायर करने के बाद आरोपी पुलिस की डर की वजह से थार गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।