प्रदेश में पेट्रोल पंपों की बुधवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के चलते जयपुर शहर के 450 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा।
वहीं सुबह 10 बजे से पहले और शाम 6 बजे बाद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल लेने वालों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
आज भी पेट्रोल पंपों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाने को लेकर राज्य सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अपनी-अपनी बात पर अड़ा हुआ है।
अब दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के दौरान भी मांगें नहीं माने जाने पर प्रदेशभर के तमाम पेट्रोल पंप कल से बेमियादी हड़ताल पर जाने वाले हैं। यानि कि ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य तमाम तरह के वाहनों को पेट्रोल पंपों से ना पेट्रोल मिल सकेगा और ना ही डीज़ल।