script

जयपुर में होगा क्लाइमेट चेंज पर मंथन

locationजयपुरPublished: Feb 10, 2020 05:39:00 pm

Submitted by:

Suresh Yadav

11वीं ग्लोबल ग्रीन वाइल्डरनेस कांग्रेस (वाइल्ड-11) का आयोजन होगा 19 मार्च से

जयपुर।
दुनियाभर में क्लाइमेट चेंज के चलते कई देशों में गहरी चिंता जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक्सपट्र्स भी इसे ध्यान में रखते हुए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। पिंकसिटी में इसी दिशा को आगे बढ़ाने के लिए कई विद्वान आगामी दिनों में जुटेंगे। मौका होगा, 11वीं ग्लोबल ग्रीन वाइल्डरनेस कांग्रेस (वाइल्ड-11) का। शहर में 19 से 26 मार्च तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कई जानी-मानी हस्तियां जुटेगी। कॉन्फ्रेंस के आयोजकों का कहना है कि भारतीय नेतृत्व में हो रही इस कांग्रेस में विश्व स्तर पर केंद्रित समस्या विलुप्त होती प्रजातियों और जलवायु की आपात स्थितियों के समाधान तलाशा जाएगा। वाइल्डनेस फाउंडेशन ग्लोबल, वाइल्ड फाउंडेशन, सेंचुरी नेचर फाउंडेशन, वाडल्ड-11 और राजस्थान सरकार की सहभागिता से होने वाली इस कॉन्फ्रेंस के बारे में वाइल्ड फाउंडेशन ग्लोबल के प्रेसीडेंट वेंस मार्टिंन ने बताया कि कांग्रेस में कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। इनमें संरक्षणवादी वंदना शिव, अभिनेत्री दीया मिर्जा, रंजीत बारठाकुर, पर्यावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत, बलिपारा फाउंडेशन, सह-मालिक राजस्थान रॉयल्स हेमेंद्र कोठारी, डीएसपी इनवेस्टमेंट मैनेजर्स, एशर जय, डिजाइनर, कार्यकर्ता और संरक्षणवादी, संयुक्त राज्य अमेरिका; बेवर्ली और डेरेक जौबर्ट, नेशनल ज्योग्राफिक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शैनन एलिज़ाबेथ, अभिनेत्री और अवैध शिकार विरोधी कार्यकर्ता, ताशकायवानवा, यवनवा लोगों के प्रमुख, एंकर, ब्राजील, और विभिन्न भारतीय राज्यों के वन विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस में जंगल की रक्षा करना और लोगों और समुदायों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए इस सुरक्षा को जोडऩा – जलवायु अराजकता जैसे विषयों पर मंथन होगा। वाइल्ड 11 के बिट्टू सहगल ने बताया कि इसमें प्रकृति से जुड़ी कई समस्याओं का हल निकालने की कोशिश भी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो